अंतिम खड़ा है जो
अंतिम खड़ा है जो उस इन्सानकी
छठी इन्द्रिय जाग्रत होगी तब
यक्ष सम्मुख बैठे व्यक्तिके
मूलाधार चक्रसे एक प्रकाशपुंज प्रकट होगा.
अंतिम खडा है जो
उस इन्सानकी
छठी इन्द्रिय जाग्रत होगी तब
वहाँ मणीकर्णिका घाट पर होगा
जयघोष ओम् ह्रीं ह्रीं का .
अंतिम खडा है जो
उस इन्सानकी
छठी इन्द्रिय जाग्रत होगी तब
बहुत बोलनेवाले
जातिवादी लोग, जो आगे खड़े हैं
चले जाएँगे सबसे पीछे और
खड़े रह जायेंगे
खामोश.
No comments:
Post a Comment