Wednesday, August 17, 2011

मीना कामलेकी कविता



खोज 


त्वचाकी तरह
कैसी चिपक गयी है मुझे यह जाति
कभी मैं खुजलाने लगती हूँ लगातार 
तो भभूतकी भांति उडती रहती है
और फिर एकदम चिपक जाती है यह जाति.
मैं सिंगार करती हूँ
उन्हें चकमेमें डाल देनेके लिए.
लेकिन लोग ऐसे धोखा खा जायेंगे  क्या?
ऊपर नीचे उथलपुथल करके
ढूंढ लायेंगे  मेरा असली लिबास.
अब इस जातिका मैं क्या करूँ?
केंचुलीकी तरह उतारकर
उसे फैंक आऊ गहरे समन्दरमें?
लेकिन उससे  भी
कहाँ चैन मिलनेवाला है?
ये लोग तो समुद्रमंथन करेंगे
और खींचके ले आयेंगे
मेरी जातिको
समंदरकी तहसे भी.  
अब तो मैं
जातिको निगल जाय ऐसे 
किसी  नीलकंठकी
राहमें आँखें बिछाकर बैठी हूँ.

No comments:

Post a Comment